जमशेदपुर: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में स्थित डियर पार्क में लॉकडाउन के दौरान एक हिरण ने 13 बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद वन विभाग खुश है. नन्हें हिरण की विशेष देखभाल की जा रही है.
कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन है. सभी परेशान हैं और डर के साये में जी रहे हैं. वहीं कोरोना और लॉकडाउन के दौर में एक अच्छी खबर आयी है. जो है जमशेदपुर से सटे दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के डियर पार्क की. जहां 13 नए नन्हें मेहमानों का आगमन हुआ है. वहीं, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रेंजर दिनेश चंद्र ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि डियर पार्क में 13 बच्चों का जन्म हुआ है. इसे लेकर विभाग काफी खुश है. उन्होंने बताया कि डियर पार्क में मार्च तक 47 चीतल थे जिनकी संख्या बढ़कर वर्तमान में 59 हो गई है. वहीं सांभर की संख्या 14 है उनकी संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, जबकि बर्किम डियर की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई है.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया समेकित पुनरीक्षित गाइड लाइन, इंसिडेंट कमांडर्स की होगी तैनाती
उन्होंने बताया कि इस प्रकार संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान दलमा में लोगों का आना बंद है और ट्रैफिक भी नहीं है. जिसके कारण शांत माहौल के साथ प्रदूषण मुक्त माहौल में हिरण के साथ अन्य कई जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो अच्छी खबर है. रेंजर ने बताया है कि पहली बार विश्व में इस तरह का माहौल बना है जिससे इंसान को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर नन्हें हिरण को सेनेटाइज किया जा रहा है. मेडिकल की टीम नन्हें हिरण पर विशेष ध्यान दे रही है. उनके खाने-पीने की अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं, लॉकडाउन के इस पल को यादगार बनाने के लिए 13 नन्हें हिरण के लिए ग्रुप बनाकर स्पेशल नामकरण किया जाएगा.