जमशेदपुरः सुंदर नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि युवक अपनी बाइक से कुदादा गांव टाटा हाता मुख्य मार्ग से जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, टाटा हाता मुख्य मार्ग पर टाटा से चाईबासा चलने वाली मां पार्वती बस से यह हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद ही लोगों की भीड़ आती देख बस चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही लोग सड़क पर उतर आए.
शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन
मामले की जानकारी के बाद पुलिस गश्ती घटनास्थल पर पहुंची और शव उठाने लगी, लेकिन ग्रामीण एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर उन्हें भी घेर लिया. उनके द्वारा घटना की सूचना थाना के मार्फत उच्च अधिकारियों को मिली. जिसके बाद जिले के अन्य थाना अधिकारी, पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस पर उठे कई सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड पर टाटा से चाईबासा और ओडिशा जाने वाली तमाम बसें गैरकानूनी रूप से चलती हैं. उनकी रफ्तार काफी तेज होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी हैं, लेकिन इन बसों पर लगाम लगाने वाला कोई अधिकारी या विभाग नहीं दिखता. ग्रामीणों ने प्रशासन पर उंगली उठाते हुए कहा कि आए दिन पुलिस छोटी गाड़ियों से चेकिंग के नाम पर रुपए वसूलती है. वहीं बस और ट्रकों को चेक करने वाला कोई नहीं है. वह परमिट पर चल रही है या नहीं उन पर लोड ओवरलोड है या नहीं इन पर कोई भी ध्यान नहीं देता.