जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के कुचियासोली गांव के पास शनिवार की सुबह एक बाइक के नीचे दबा हुआ एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान सालकागड़िया गांव निवासी उत्तम कुमार हांसदा के रूप में हुई है. सुबह-सुबह सड़क पर शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई.
मृत युवक के पिता मंगल हांसदा ने बताया कि शुक्रवार की रात उसका बेटा उत्तम घर में सो रहा था. वह घर से कब निकला इसकी जानकारी उसे नहीं है. वहीं मृतक के एक दोस्त अमल गोप ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे उत्तम उसके घर आया. अमल के घर पर ही उत्तम की बाइक रखी हुई थी काफी मना करने के बावजूद भी उत्तम बाइक लेकर चला गया. जिसके बाद सुबह बाइक के साथ उत्तम का शव पाया गया. अमल ने यह भी बताया कि शुक्रवार की शाम उत्तम ने कहीं मैसेज कर चैटिंग कर रहा था. जिसमें वह काफी व्यस्त था.
ये भी पढ़े- बैकफुट पर स्वास्थ्य सचिव, डॉक्टरों पर दिए बयान पर खेद प्रकट किया
विधायक समेत स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. विधायक ने वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिलवानन से मोबाइल पर बात कर घटना का खुलासा करने की बात कही गई है. इधर पुलिस ने भी शव को जब्त कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता भी मामले को लेकर चाकुलिया पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए हैं.