जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी पार्क में एक शव पुलिस ने बरामद किया है. जिस शख्स का शव मिला है वो शख्स जमशेदपुर सदर अस्पताल में इलाजरत था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. वहीं जमशेदपुर सदर अस्पताल अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Varsha Murder Case: एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने प्रेमिका की हत्या की, पहुंचा जेल
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाल बिल्डिंग पार्क में मिर्जा मुर्मू नामक एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर सदर अस्पताल में इलाजरत मिर्जा मुर्मू 27-28 नवंबर की रात अस्पताल से भाग गया था और सुबह रेलवे पार्क में आकर उसने दम तोड़ दिया है. मृतक के
परिजन ने बताया कि परसुडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला 45 वर्षीय मिर्जा मुर्मू घर में पलंग से गिर गया था, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जमशेदपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मिर्जा मुर्मू शनिवार की रात अस्पताल से भाग गया था. अस्पताल के द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वो नहीं मिला. इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई. जिसके बाद मिर्जा मुर्मू का शव बरामद हुआ है. इस मामले में अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही की बात सामने आती है.
इधर बागबेड़ा पुलिस रेलवे पार्क पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण विजय बाखला ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का यह मामला है. इसकी जांच कर घटना के दौरान डयूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लपरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई की जाएगी.