जमशेदपुर: मंगलवार को मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित समता नगर के पास एक मैदान में प्रेमी युगल का शव मिला. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले सोमवार की रात से प्रेमी युगल अपने घर से लापता थे. प्रेमी युगल बचपन से ही साथ में पढ़ाई करते थे.
इधर, प्रेमी युगल के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों जमशेदपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते थे. पढ़ाई करने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर मिलते थे. जिसके कारण दोनों परिवार वालों के बीच छोटी-मोटी नोंक-झोंक आए दिन होती रहती थी. इधर कुछ दिनों से छात्र-छात्रा के परिवार वालों के बीच हल्की कहासुनी भी हुई थी. घटना के बाद परिजनों ने एक दूसरे पर हत्या की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में धौनी बेटी जीवा संग कर रहे मस्ती, फार्महाउस में ही बाइक राइडिंग का ले रहे मजा
इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.