जमशेदपुर: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. ऐसी स्थिति में गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट है. राज्य में घोषित लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहे इस दिशा में जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोंटा गांव के महतो टोला में JSLPS से संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया.
बता दें कि उक्त केंद्र के माध्यम से लॉकडाउन की अवधि में नियमित जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित महिला समूहों की सदस्यों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के रूप में घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के प्रति जागरूकता और हर जरूरतमंद तक भोजन उपलब्ध कराने में आपकी अहम भूमिका है. आप निरंतर अपने प्रयासों में जुटे रहें.
ये भी पढ़ें- कोरोना सैंपल कलेक्शन के लिए बनाया गया फोन बूथ सेंटर, अब नहीं पड़ेगी PPE किट की जरूरत
उपायुक्त ने कहा कि भोजन वितरण के दौरान स्पष्ट रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना सुनिश्चित करें. इस दौरान उपायुक्त ने बंदरजलकोचा पहाड़िया टोला में रहने वाले आदिम जनजाति समूह के बीच भोजन वितरण के कार्य का भी निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, भूखा न सोये यह जरूर सुनिश्चित करें. जेएसएलपीएस के डीपीएम जेवियर एक्का ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रतिदिन दोपहर और रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.
उपायुक्त के निरीक्षण के अवसर पर प्रखंड प्रमुख बोड़ाम, मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, क्लस्टर कॉर्डिनेटर JSLPS और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.