जमशेदपुर: जिले के मानगो थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने लाखों रुपये उड़ा लिए. गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर का नंबर बदलकर साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज किये जाने पर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित कलिकानगर में रहने वाले शशि शेखर मिश्रा के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 4 लाख 70हजार 640 रुपए की अवैध निकासी कर ली. इस घटना के बाद पीड़ित शशि शेखर मिश्रा ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की मानगो शाखा में उनका बैंक अकाउंट है. गुरुवार को वो बैंक भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एटीएम से 10 हजार रूपए निकालने गए, लेकिन एटीएम से रुपया नहीं निकला. वहीं, उनके मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज आया, जिसकी शिकायत करने वह बैंक पहुंचे. बैंक वालों ने उसे कस्टमर केयर पर शिकायत करने को कहा जिससे उनके पैसे वापस खाते में आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए कर रहे 'सेक्सटॉर्शन', जानिए साइबर ठग का नया पैंतरा
इसके बाद उन्होंने गूगल पर पीएनबी कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो उन्हें 9883876148 नंबर मिला, जिस नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि बैंक की ओर से एक लिंक भेजा जा रहा है लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी देने के बाद रुपए वापस आ जाएंगे. फोन पर आए लिंक को क्लिक करने के बाद उनसे बैंक, आधार कार्ड, एटीएम नंबर और एटीएम पिन देने को कहा गया, जिसे उन्होंने भरकर सबमिट कर दिया. शुक्रवार सुबह उन्हे फिर से फोन आया. फोन करने वाले ने पूछा कि रुपए वापस आए या नहीं. इसके बाद उसने कहा कि मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे बताने के बाद रुपए वापस आ जाएंगे. शशि शेखर ने बताया कि ओटीपी बताने के बाद जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने फोन पे के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो उनके खाते से सारे रुपए निकाल लिए गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.