ETV Bharat / city

ONLINE दुल्हन खोजना पड़ा महंगा, वकील ने गवां दिए 16 लाख रुपए

पोटका थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वकील को फेसबुक के जरिए शादी के लिए दुल्हन की तलाश महंगी पड़ गई. दरअसल, फेसबुक पर एक युवती ने वकील से कॉन्टैक्ट किया और धीर-धीरे 16 लाख रुपए ठग लिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Fraud on metromonial site, cyber crime on social site, cheating on lawyer, crime in jamshedpur, Latest news of Jharkhand, झारखंड की ताजा खबरें, मेट्रोमोनियल साइट पर ठगी, सोशल साइट पर साइबर अपराध, वकील से ठगी, fake facebook profile, fraud through facebook, cyber criminal cheated advocate
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:14 PM IST

जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वकील को फेसबुक के जरिए शादी के लिए दुल्हन की तलाश महंगी पड़ गई. युवती की फेक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगों ने अधिवक्ता से 16 लाख रुपए ठग लिए.

देखें पूरी खबर

16 लाख ठगी
दरअसल, साइबर ठगों ने शादी के लिए लड़की दिखाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए की ठगी कर ली. पोटका के रहने वाले वकील ने कुछ दिनों पूर्व ही अपनी शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर बेवरा डाला था. इसके बाद उनसे फेसबुक के जरिए एक युवती ने संपर्क किया और युवती ने अपनी आकर्षक तस्वीरें भेजी.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO

फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट
वकील ने युवती से मिलने की इच्छा जताने पर युवती ने रुपए मांगे. वकील ने पहली बार युवती को दस हजार रुपए दिए. युवती ने अपनी फोटो भेजने के नाम पर वकील से दस हजार रुपए की मांग की. इस तरह बारी-बारी से वकील युवती के झांसे में आकर 16 लाख रुपए गंवा दिए. जब पीड़ित ने अंतिम बार युवती से मिलना चाहा तब फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट हो चुका था और नंबर भी बंद हो गया.

ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में उठाया 41साल पुराना बिहार-बंगाल एग्रीमेंट, कहा- केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप

रहें सावधान
बहरहाल, हर एक दिन साइबर ठग ठगी के नए रास्ते ढूंढते आ रहे हैं. जरूरत है ऐसे जालसाजों का पर्दाफाश किया जाए और खुद भी सावधान रहा जाए.

जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वकील को फेसबुक के जरिए शादी के लिए दुल्हन की तलाश महंगी पड़ गई. युवती की फेक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगों ने अधिवक्ता से 16 लाख रुपए ठग लिए.

देखें पूरी खबर

16 लाख ठगी
दरअसल, साइबर ठगों ने शादी के लिए लड़की दिखाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए की ठगी कर ली. पोटका के रहने वाले वकील ने कुछ दिनों पूर्व ही अपनी शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर बेवरा डाला था. इसके बाद उनसे फेसबुक के जरिए एक युवती ने संपर्क किया और युवती ने अपनी आकर्षक तस्वीरें भेजी.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO

फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट
वकील ने युवती से मिलने की इच्छा जताने पर युवती ने रुपए मांगे. वकील ने पहली बार युवती को दस हजार रुपए दिए. युवती ने अपनी फोटो भेजने के नाम पर वकील से दस हजार रुपए की मांग की. इस तरह बारी-बारी से वकील युवती के झांसे में आकर 16 लाख रुपए गंवा दिए. जब पीड़ित ने अंतिम बार युवती से मिलना चाहा तब फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट हो चुका था और नंबर भी बंद हो गया.

ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में उठाया 41साल पुराना बिहार-बंगाल एग्रीमेंट, कहा- केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप

रहें सावधान
बहरहाल, हर एक दिन साइबर ठग ठगी के नए रास्ते ढूंढते आ रहे हैं. जरूरत है ऐसे जालसाजों का पर्दाफाश किया जाए और खुद भी सावधान रहा जाए.

Intro:एंकर-- पोटका थाना अंतर्गत के रहने वाले एक अधिवक्ता को फेसबुक के माध्यम से शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश करनी महंगी पड़ गई. युवती की फेक प्रोफ़ाइल बनाकर साईबर ठगों ने अधिवक्ता से सोलह लाख रुपए ठग लिए.


Body:वीओ1-- दरअसल साइबर ठगों ने शादी के लिए लड़की दिखाने का झांसा देकर सोलह लाख रुपए की ठगी कर ली पोटका के रहने वाले अधिवक्ता ने कुछ दिनों पूर्व ही अपनी शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर बेवरा डाला था इसके बाद उनसे फेसबुक के माध्यम से एक युवती ने संपर्क किया व युवती ने अपनी आकर्षक तस्वीरें अधिवक्ता को भेजी.अधिवक्ता ने युवती से मिलने की इच्छा जताने पर युवती ने रुपए माँगे.अधिवक्ता ने पहली बार युवती को दस हज़ार रुपए दीए.युवती ने अपनी फोटो भेजने के नाम पर अधिवक्ता से दस हज़ार रुपए की माँग की.इस तरह बारी-बारी से अधिवक्ता ने युवती के झांसे में आकर सोलह लाख रुपए गावँ दिए.जब अधिवक्ता ने अंतिम बार युवती से मिलना चाहा तब फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट हो चुका था व नम्बर भी बंद हो चुका था.
बाइट--सिटी एसपी(सुभाष चंद्र जाट)


Conclusion:बहरहाल हर एक दिन साइबर ठग ठगी के नए रास्ते ढूंढते आ रहे हैं.जरूरत है ऐसे जालसाजों का पर्दाफाश किया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.