जमशेदपुर: पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसमें एटीएम कार्ड धारियों को फोन करके शातिर लोगों ने धोखे से उनसे पासवर्ड हासिल किया और उनके बैंक खातों से गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर दिया. लगातार जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है.
छह बार निकासी
दरअसल, जमशेदपुर के सोनारी की युवती से फोन पे अपडेट करने के नाम पर देवघर के रहने वाले भास्कर ने उसके खाते से 6 बार में 29, 994 रुपए उड़ा दिए. युवती के पास 9 फरवरी को भास्कर ने उसके मोबाइल पर फोन कर कहा फोन पे अपडेट करना है. इसके लिए उसे एक लिंक भेजा जा रहा है. लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 4, 999 कर छह बार में 29, 994 कट गए.
ये भी पढ़ें- बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान
आंध्रा बैंक में ट्रांसफर किए गए थे पैसे
बता दें कि रुपए देवघर के आंध्रा बैंक में ट्रांसफर किए गए थे. जिसके खाता धारक का नाम भास्कर कुमार है. पुलिस के मुताबिक, कई अनसुलझे राज अपराधी के पास से पता चले हैं. पुलिस ने अपराधी के पास से चार पासबुक के साथ तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.