ETV Bharat / city

जमशेदपुर में रिटायर्ड शिक्षिका से साइबर ठगी, चेक का क्लोन कर निकाले 9 लाख रुपये - जमशेदपुर में साइबर क्राइम

जमशेदपुर में एक रिटायर्ड शिक्षिका साइबर ठगी का शिकार हुई है. महिला के खाते से अपराधियों ने 9 लाख रुपये की निकासी की है. इस मामले में महिला ने बैंक कर्मी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.

cyber-cheating-from-retired-teacher-in-jamshedpur
जमशेदपुर में रिटायर्ड शिक्षिका से साइबर ठगी
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:42 PM IST

जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक रिटायर्ड टीचर प्यारी कश्यप साइबर ठगी का शिकार हुई है. साइबर अपराधियों ने पीड़िता के चेक का क्लोन कर उसके बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली है. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है.

cyber-cheating-from-retired-teacher-in-jamshedpur
साइबर ठगी

पीड़िता का बैंक अकांउट जमशेदपुर के साकची स्थित एसबीआई बैंक में है. बुधवार को पीड़िता जब बैंक पैसा निकालने गई तो उसे पता चला कि 21 अक्टूबर को उसके खाते से 9 लाख रुपये रांची के केनरा बैंक के रातू ब्रांच से चेक के माध्यम से निकाला गया है. पीड़िता ने बताया कि उसके खाते में केवाईसी अपडेट नहीं है, जिसके लिए उसे बैंक से केवाईसी अपडेट कराने के कहा गया था. बावजूद उसके अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं.

cyber-cheating-from-retired-teacher-in-jamshedpur
साइबर ठगी

ये भी पढ़ें: 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 125 गोल्फर लगाएंगे जोर

जांच के दौरान पाया गया कि चेक बुक पीड़िता के पास है फिर भी सेम चेक नंबर से पैसे निकाले गए हैं. चेक के माध्यम से केनरा बैंक रातु ब्रांच से सुपर्णा हलदार के खाते में 9 लाख ट्रांसफर किया गया है. पीड़िता ने इसकी जानकारी होने पर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता प्यारी कश्यप ने पुलिस को बताया कि उनका खाता साकची के एसबीआई में है वह जब भी बैंक जाती हैं तो बैंक कर्मियों के द्वारा बताया जाता है कि खाते में केवाईसी करवाना पड़ेगा. इसके बिना खाते से लेनदेन नहीं होगा. पीड़िता ने इस मामले में बैंक कर्मी की मिलीभगत की बात कही है.

जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक रिटायर्ड टीचर प्यारी कश्यप साइबर ठगी का शिकार हुई है. साइबर अपराधियों ने पीड़िता के चेक का क्लोन कर उसके बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली है. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है.

cyber-cheating-from-retired-teacher-in-jamshedpur
साइबर ठगी

पीड़िता का बैंक अकांउट जमशेदपुर के साकची स्थित एसबीआई बैंक में है. बुधवार को पीड़िता जब बैंक पैसा निकालने गई तो उसे पता चला कि 21 अक्टूबर को उसके खाते से 9 लाख रुपये रांची के केनरा बैंक के रातू ब्रांच से चेक के माध्यम से निकाला गया है. पीड़िता ने बताया कि उसके खाते में केवाईसी अपडेट नहीं है, जिसके लिए उसे बैंक से केवाईसी अपडेट कराने के कहा गया था. बावजूद उसके अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं.

cyber-cheating-from-retired-teacher-in-jamshedpur
साइबर ठगी

ये भी पढ़ें: 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 125 गोल्फर लगाएंगे जोर

जांच के दौरान पाया गया कि चेक बुक पीड़िता के पास है फिर भी सेम चेक नंबर से पैसे निकाले गए हैं. चेक के माध्यम से केनरा बैंक रातु ब्रांच से सुपर्णा हलदार के खाते में 9 लाख ट्रांसफर किया गया है. पीड़िता ने इसकी जानकारी होने पर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता प्यारी कश्यप ने पुलिस को बताया कि उनका खाता साकची के एसबीआई में है वह जब भी बैंक जाती हैं तो बैंक कर्मियों के द्वारा बताया जाता है कि खाते में केवाईसी करवाना पड़ेगा. इसके बिना खाते से लेनदेन नहीं होगा. पीड़िता ने इस मामले में बैंक कर्मी की मिलीभगत की बात कही है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.