जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में डायन बिसाही के आरोप में हत्या का मामला देखने को मिला. बनकटा गांव के दंपति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या का आरोपी बनकटा का ही रहने वाला है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
दरअसल, 25 अक्टूबर की शाम को बनकटा गांव के दंपती पंचानन सिंह और उसकी पत्नी लक्ष्मी सिंह खेत से काम कर घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान गांव के ही कर्मा सिंह ने रास्ते में टांगी से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया था. जख्मी हालत में दोनों पति-पत्नी खेत किनारे पड़े थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचा था, जहां लक्ष्मी सिंह को चिकित्सा ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि पंचानन सिंह को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया, जिसके बाद रास्ते में ही पंचानन सिंह ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़े- झारखंड में स्कूल खुलने पर संशय बरकरार, जानिए क्या कुछ है तैयारी
इस संबंध में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 52/20 के तहत भादवि धारा 302 और झारखंड डायन प्रतिषेद अधिनियम 2001 की धारा 3/4 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू की. इस मामले की गंभीरता देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस मामले की तह तक जा पहुंची और पड़ोस के कर्मा सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से हत्या में उपयोग किए गए हाथियार को भी जब्त किया है. इसके साथ ही अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.