जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के कीनन स्टेडीयम में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का उद्घाटन किया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में 15 लाख 94 हजार बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में जिला प्रशासन के बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र में 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त जिला के सिविल सर्जन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग एक लाख दस हजार बच्चे हैं जो 12 से 14 आयु वर्ग के अंतर्गत हैं. इन्हें वैक्सिनेट किया जाना है उन्होंने कहा कि उन्हें जिला प्रसाशन पर पूरा भरोसा है कि तय समय सीमा में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, की राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत
झारखंड में बड़ों के टीकाकरण की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination in Jharkhand) आंकड़ों के मुताबिक 13 मार्च तक हेल्थ केयर वर्कर्स ग्रुप में 2,08,385 को पहला, 1,90,471 को दूसरा और 67,924 को बूस्टर डोज दिया गया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स ग्रुप में 3,66,924 को पहला, 3,31,262 को दूसरा और 87,919 को बूस्टर डोज दिया जा चुका है. 15 से 17 वर्ष के किशोर वाले ग्रुप में 13,09,216 को पहला डोज, 5,86,617 को दूसरा डोज दिया गया है. 18 से 44 वर्ष उम्र समूह में 1,37,48,507 को पहला डोज, 88,43,748 को दूसरा डोज दिया गया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41,63,954 लोगों को पहला डोज, 31,26,424 को दूसरा डोज दिया गया है. इसी तरह 60 वर्ष और उससे उपर के समूह में 25,48,479 लोगों को पहला, 18,70,403 लोगों को दूसरा और 83,484 लोगो को बूस्टर डोज दिया गया है.