जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वैक्सीन देने की गति को बढ़ा दी गई है. इधर शहरी इलाके के आसपास पंचायत इलाकों में कैंप लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. वैक्सीन लेने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आम जनता का कहना है कि घंटों लाइन में लगकर खड़े रहेंगे लेकिन वैक्सीन लेकर जाएंगे. वहीं, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि का कहना है कि वैक्सीन के प्रति लोगों में जो भ्रम है उसे दूर करने के लिए जागरूक कर सबको वैक्सीन दिलायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित, घंटों जांच कार्य रहा प्रभावित
पंचायत इलाके में लगाए गए कैंप में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाते हुए लोगों को वैक्सीन दिलवा रहे हैं. वैक्सीन लेने वालों में पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग भी कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं.
डोज आने के बाद सभी जगहों पर वैक्सीनेशन शुरू
पिछले दिनों जिला में वैक्सीन की कमी के कारण कई वैक्सीन सेंटर को बंद कर दिया गया था लेकिन जिला में फिर से वैक्सीन के डोज आने के बाद सभी जगहों पर वैक्सीनेशन शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि जिला पार्षद किशोर यादव बताते हैं कि वैक्सीन की कमी कारण कुछ दिनों तक कैंप नहीं लगाया गया लेकिन अब जिला में वैक्सीन आ गयी है. कैंप में लोगों को वैक्सीन के लिए लाया जा रहा है. वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रम फैलाया गया था उसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. यह प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी जनता वैक्सीन लेने से ना छूटे.
जागरूक जनता
आम जनता में वैक्सीन के प्रति जागरूकता देखने को मिली है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से कई लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की तरफ से वैक्सीन लायी गयी है इसलिए वैक्सीन को लेकर वो अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. सभी ने कहा कि घंटों लाइन में खड़े रहेंगे लेकिन वैक्सीन लेकर ही घर जाएंगे.