जमशेदपुर: कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शनिवार को जमशेदपुर में तीन व्यक्तियों की मौत कोरोना के कहर से हो गई. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 तक जा पहुंची है.
शहर के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से शनिवार को तीन मौत हुई. पहली मौत कदमा के रहने वाले 47 वर्षीय एक युवक की हुई है. इन्हें सांस लेने में दिक्कत की समस्या को लेकर टीएमच में एडमिट किया गया था. वहीं, दूसरी मौत सीतारामडेरा के 72 वर्षीय पुरुष की मौत भी कोरोना से हो गयी. इन्हें भी सांस लेने में तकलीफ थी. तेज बुखार को लेकर 10 अगस्त को टीएमच में एडमिट किया गया था. इनकी मौत भी शनिवार की दोपहर में हो गयी.
ये भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 1,242 नए मामले, 225 की मौत
तीसरी मौत 71 वर्षीय बर्मामाइंस के रहने वाले व्यक्ति की हुई है. इन्हें एक अगस्त को टीएमच में एडमिट किया गया था. इन्हें भी बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने पर एडमिट किया गया था. शनिवार को बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गयी. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 तक जा पहुंची है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3499 हो चुकी है. फिलहाल, जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1811 हैं.