जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर विश्व के सभी देश सतर्कता बरत रहे है. इसका असर बाजार पर भी पड़ा है. जमशेदपुर में कोरोना के खौफ का असर मुर्गा व्यवसाय पर पड़ा है. होटल से चिकेन गायब है. व्यवसायी कहते है कि पहले मुर्गे की 50 गाड़ियां आती थी. अब 5 पर सिमट कर रहा गया है. जबकि होटल और रेस्टोरेंट में नॉन वेज खाने वाले अब वेज खाना पसंद कर रहे है.
ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम मधु कोड़ा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर हुई सुनवाई, तत्कालीन जिला अवर निबंधक ने दी गवाही
मुर्गा बेचने वाले अब हाथ पर हाथ धरे बैठे है
मुर्गा व्यवसायी संतोष ने बताया है कि जमशेदपुर में बाहर से अब सिर्फ पांच गाड़ियां ही आ रही है. पहले प्रति दिन 5 से 7 क्विंटल मुर्गा बेचते थे. अब मुश्किल से पांच किलो की बिक्री हो रही है, जिससे भाव भी गिर गया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने मुर्गा के संदर्भ में कोई बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.