ETV Bharat / city

जमशेदपुर में डरा रहे हैं कोविड-19 के बढ़ते मामले, एक सप्ताह में दोगुना से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या

पूर्वी सिंहभूम में एकबार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरों मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

Corona cases increasing rapidly in Jamshedpur
Corona cases increasing rapidly in Jamshedpur
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 7:17 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते एक सप्ताह का आंकड़ों को देखें तो जमशेदपुर हर दिन चार से पांच कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना के कारण एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत भी हो गई है. वहीं 28 जून को तो दस मामले आए हैं. हालांकि मंगलवार तक कोरोना से सात मरीज ठीक हो कर घर भी वापस लौटे हैं. वही बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है और इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट मोड में आ गया है और पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए है.

इस संबंध में जमशेदपुर के एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड-19 के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो कोविड-19 के नए जांच केंद्र खोले हैं. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में पुरे स्थिति पर जिला प्रशासन नजर बना कर रखे है. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग घरों से निकले तो जरूर लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ-साथ मास्को का इस्तेमाल जरूर करें.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर बीते एक सप्ताह के आंकड़े इस प्रकार हैंः-
तिथि कुल मरीजनए मरीजस्वस्थ होने वालेमरने वाले
21/06/2022180104 00
22/06/202215020000
23/06/2022 17 050300
24/06/202219 050300
25/06/2022 21100001
26/06/202230080200
27/06/202236050000
28/06/202241100700

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते एक सप्ताह का आंकड़ों को देखें तो जमशेदपुर हर दिन चार से पांच कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना के कारण एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत भी हो गई है. वहीं 28 जून को तो दस मामले आए हैं. हालांकि मंगलवार तक कोरोना से सात मरीज ठीक हो कर घर भी वापस लौटे हैं. वही बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है और इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट मोड में आ गया है और पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए है.

इस संबंध में जमशेदपुर के एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड-19 के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो कोविड-19 के नए जांच केंद्र खोले हैं. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में पुरे स्थिति पर जिला प्रशासन नजर बना कर रखे है. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग घरों से निकले तो जरूर लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ-साथ मास्को का इस्तेमाल जरूर करें.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर बीते एक सप्ताह के आंकड़े इस प्रकार हैंः-
तिथि कुल मरीजनए मरीजस्वस्थ होने वालेमरने वाले
21/06/2022180104 00
22/06/202215020000
23/06/2022 17 050300
24/06/202219 050300
25/06/2022 21100001
26/06/202230080200
27/06/202236050000
28/06/202241100700
Last Updated : Jun 29, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.