जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के संविदा आधारित शिक्षकों को 6 माह से मानदेय नहीं मिला है. अपने मानदेय की मांग को लेकर शिक्षकों ने कई बार आंदोलन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका. इससे नाराज संविदा आधारित शिक्षकों ने आज से ऑनलाइन क्लास नही लेने की घोषणा की है. इस संबंध में संविदा आधारित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने बताया कि संविदा आधारित शिक्षकों को जहां 6 माह से मानदेय नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-सुशांत मामला : समन के बाद ईडी दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी
वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से हर दिन कुछ ना कुछ नियमों का हवाला देकर बिल को वापस लौटा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से एचओडी और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर को मानकर पेमेंट होता था लेकिन अब उनके साइन होने के बाद भी बिल लौटा दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिक्षक जो ऑनलाइन क्लास लेते हैं उसका स्क्रीनशॉट लगाकर भेजें.
शिक्षकों ने विश्वविद्यालय पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. राकेश पांडे ने बताया कि जब तक विश्वविद्यालय अपना मत स्पष्ट नहीं करती है. संविदा के तहत बहाल हुए शिक्षक क्लास नहीं लेंगे. आपको बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीस कॉलेज आते हैं जिसमें 216 संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए शिक्षक अलग-अलग कॉलेज में क्लास लेते हैं हालांकि कोविड-19 के वायरस को देखते हुए अभी शिक्षक ऑनलाइन ही क्लास ले रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास लेने में प्रतिदिन तीन से चार जीबी डाटा खर्च होता है.