ETV Bharat / city

UK Election Result Effect: उत्तराखंड चुनाव में हार का कांग्रेस पर असर, दीपिका पांडेय सिंह का राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी पद से इस्तीफा - UK Election Result Effect

उत्तराखंड चुनाव परिणाम का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. झारखंड के महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पार्टी की तरफ से मिले सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें पार्टी ने उत्तराखंड का सह प्रभारी बनाया था, साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई थी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को दीपिका पांडेय सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है.

UK Election Result Effect
UK Election Result Effect
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:54 AM IST

जमशेदपुरः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपिका पांडेय सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका वो पालन करेंगी. रविवार को जमशेदपुर में कांग्रेस के कोल्हानस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और जनहित के मुद्दों पर सांप्रदायिकता हावी है. इस सांप्रदायिकता की वजह से कांग्रेस की हार हुई है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि-चुनाव में सांप्रदायिकता हावी होने से हुई कांग्रेस की हार

कांग्रेस नेता पांडे ने कहा कि पार्टी के आला कमान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया. लेकिन परिणाम अच्छा नहीं मिला. इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अब जो भी काम देगी, उसे पूरा करेंगी. दीपिका ने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी के नेता सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के विधायक भगवा वस्त्र पहनकर विधानसभा पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि देश का रंग तिरंगा है. तिरंगा को खत्म नहीं होने देंगे.

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भाषा विवाद पर कहा कि पार्टी विचार कर रही है. पार्टी का निर्णय शीघ्र ही सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि भाषा तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि जोड़ने के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवाओं के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में मजबूती के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

जमशेदपुरः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपिका पांडेय सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका वो पालन करेंगी. रविवार को जमशेदपुर में कांग्रेस के कोल्हानस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और जनहित के मुद्दों पर सांप्रदायिकता हावी है. इस सांप्रदायिकता की वजह से कांग्रेस की हार हुई है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि-चुनाव में सांप्रदायिकता हावी होने से हुई कांग्रेस की हार

कांग्रेस नेता पांडे ने कहा कि पार्टी के आला कमान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया. लेकिन परिणाम अच्छा नहीं मिला. इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अब जो भी काम देगी, उसे पूरा करेंगी. दीपिका ने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी के नेता सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के विधायक भगवा वस्त्र पहनकर विधानसभा पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि देश का रंग तिरंगा है. तिरंगा को खत्म नहीं होने देंगे.

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भाषा विवाद पर कहा कि पार्टी विचार कर रही है. पार्टी का निर्णय शीघ्र ही सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि भाषा तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि जोड़ने के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवाओं के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में मजबूती के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.