जमशेदपुर: झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा का जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सह कांग्रेस झारखंड सह प्रभारी उमंग सिंगार जमशेदपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यालय के पुस्तकालय में जिला कमेटी के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड की महिला प्रभारी नेटा डिसूजा भी मौजूद रहीं.
ये भी देखें- महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर: फडणवीस फिर बने CM, अजित पवार डिप्टी सीएम
मध्यप्रदेश के मंत्री उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा है कि चुनौती रघुवर दास को है कांग्रेस को नहीं, कांग्रेस मजबूत है. वहीं, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को जेएमएम का समर्थन देने की बात पर उमंग सिंघार ने कहा है कि जेएमएम कांग्रेस के साथ है सरकार हम बनाएंगे. प्रचार में मोदी कोई फैक्टर नहीं होगा हरियाणा और महाराष्ट्र का परिणाम जनता देख चुकी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सोनिया और राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय स्तर के नेता आएंगे.