जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने नामांकन किया है. बता दे कि कांग्रेस प्रत्यासी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है जो पूर्व में जमशेदपुर एक्सएलआरआई में प्रोफेसर रह चुके है. कांग्रेस के प्रोफेसर ने कहा कि निर्दलीय प्रत्यासी सरयू राय और भाजपा के रघुवर दास के साथ सीधा मुकाबला होगा.
ये भी देखें- पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं सरयू राय, समर्थन में जदयू ने नहीं किया नामांकन
वहीं, कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने नामांकन के बाद कहा है कि वो अपने विकास के एजेंडा को जनता के बीच लेकर जाएंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा और कांग्रेस की जीत होगी.