जमशेदपुरः टाटा स्टील परिसर में गालूडीह की रहने वाली लक्ष्मी सोरेन की मौत के पांचवे दिन मुआवजा पर सहमति बनी. कंपनी आठ लाख बतौर मुआवजा लक्ष्मी के परिजनों को देगी. बता दें कि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की अगुवाई में टाटा स्टील के अधिकारियों ने एक साथ बैठक की. बैठक में टाटा स्टील प्रबंधन और ठेका कंपनी के साथ मुआवजा पर समझौता हो गया.
ये भी पढ़ें-नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दोषी करार, एडीजे सुभाष की अदालत ने सुनाया फैसला
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मी के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके पैतृक गालूडीह के केशवपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को लक्ष्मी के परिजनों को चार लाख देगी शेष चार लाख 15 मार्च को देगी. वहीं, लक्ष्मी के भाई को डिप्लोमा कराने की सहमति के साथ परिजनों को प्रतिमाह 19,200 रुपए मिलेंगे.
दरअसल, 15 फरवरी को टाटा स्टील परिसर में लक्ष्मी सोरेन को उसके प्रेमी ने सर पर रॉड मारकर घायल कर दिया था. लक्ष्मी का इलाज टीएमएच में चल रहा था. इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत 20 फरवरी को हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर ट्वीट कर मामले की जांच कर जिले के सिटी एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया था.