ETV Bharat / city

जल संकट से निजात के लिए अंबाडीह के ग्रामीण बने भगीरथ, पहाड़ से गांव पहुंचेगा पानी

गुड़ाबांधा प्रखंड के पावड़ा पहाड़ पर तितली झरना है, जहां से पानी गांव तक लाने के लिए ग्रामीण जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीडीओ सीमा कुमारी ने न केवल 15 दिनों के अंदर गांव तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया है बल्कि वे खुद भी ग्रामीणों के साथ हाथ बंटा रही हैं.

प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 3:24 PM IST

जमशेदपुर/घाटशिला: भीषण गर्मी की वजह से गुड़ाबांधा प्रखंड के अंबाडीह गांव पेयजल समस्या की मार झेल रहा है. कुछ दिनों पहले प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी ने जलसंकट को दूर करने के लिए सोलर पंप लगाया था, लेकिन जलस्तर काफी नीचे होने की वजह से ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली.

पेयजल संकट से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने पहाड़ से उतारने का लिया संकल्प.

समस्या से निजात नहीं मिलता देख गांव वालों ने बीडीओ को पावड़ा पहाड़ पर तितली झरने के बारे में बताया. इसके बाद बीडीओ सीमा कुमारी ने पहाड़ के झरने के पानी को न सिर्फ अंबाडीह गांव तक लाने का वादा किया, बल्कि आस-पास के सभी गांवों तक पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया.

बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहाड़ से गांव तक पानी लाने का कार्य शुरू किया. बीडीओ ने बताया कि 15 दिनों के अंदर यह काम पूरा करने का लक्ष्य है.

जमशेदपुर/घाटशिला: भीषण गर्मी की वजह से गुड़ाबांधा प्रखंड के अंबाडीह गांव पेयजल समस्या की मार झेल रहा है. कुछ दिनों पहले प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी ने जलसंकट को दूर करने के लिए सोलर पंप लगाया था, लेकिन जलस्तर काफी नीचे होने की वजह से ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली.

पेयजल संकट से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने पहाड़ से उतारने का लिया संकल्प.

समस्या से निजात नहीं मिलता देख गांव वालों ने बीडीओ को पावड़ा पहाड़ पर तितली झरने के बारे में बताया. इसके बाद बीडीओ सीमा कुमारी ने पहाड़ के झरने के पानी को न सिर्फ अंबाडीह गांव तक लाने का वादा किया, बल्कि आस-पास के सभी गांवों तक पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया.

बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहाड़ से गांव तक पानी लाने का कार्य शुरू किया. बीडीओ ने बताया कि 15 दिनों के अंदर यह काम पूरा करने का लक्ष्य है.

Intro:घाटशिला(पूर्वी सिंहभूम)

अगर मन में जनसेवा की सच्ची भावना हो तो सरकारी तंत्र फेल होने होने पर इंसानी तंत्र काम आता है
इसका उदाहरण है नक्सल मुक्त गुड़ाबांधा के बीडीओ सीमा कुमारी का जो 2100 फीट ऊंचे पावड़ा पहाड़ के तितली झरने से गांव तक पानी लाने की कोशिश

दरअसल बात घाटशिला के गुडा़बाधा प्रखंड के महेशपुर टोला के अंबाडीह गावं में पेयजल संकट अक्सर गर्मियों में होता है इसके लिए बीडीओ नें उस गांव की पानी की समस्या को दूर करने के लिए महज 4 दिन पहले सोलर पंप लगाया लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पानी के लिए जमीन से काफी नीचे है जिसके कारण उस गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिलाBody:
तब गांव वालों ने बीडीओ साहब को पावड़ा पहाड़ पर तितली झरने की बात कहीं तब बीडीओ सीमा कुमारी ने पहाड़ के झरने का पानी गांव तक लाने के लिए ठान लिया। यह केवल उस गांव के लिए नहीं उसके आसपास जितने गांव हैं उन लोगों को भी पानी से निजात मिल सकता है
बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर उस पहाड़ पर चेंबर बनाने काम शुरू किया चंबल में पानी स्टॉक किया जाएगा गांव के ऊपर पहाड़ पर सीमेंट की पांच बोलिए ले जाया गया वहां पत्थर से चेंबर बनाया जा रहा है इस संबंध में वीडियो ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यह काम पूरा कर लेने का लक्ष्य हैConclusion:ग्रामीणों के साथ बीडीओ खुद पथरीले पहाड़ों पर चढ़े। बीडीओ और ग्रामीण 2100 फीट ऊंचे पहाड़ का सफर तय करके तितली झरना तक बड़ी ही मुश्किल से पहुंचे। पहुंचने के बाद सभी ने उस तितली झरने का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई
ग्रामीणों का भी हौसला देखते ही बनता था जब बीडीओ ने खुद गैंती कुदाल चलाने लगा। बीडीओ लगभग उस तितली झरने में 3 से 4 घंटे बिताने के बाद वहां से उतर गए ग्रामीणों के साथ
अब लगता है कि इस गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल ही जाएगा अब देखना है कब तक यह पूरा हो पाता है
बाइट
1.बीडीओ,गुडाबाधां,सीमा कुमारी
2. ग्रामीण मेघराय मुर्मू
3. मुखिया, हमबई बस्के
4. ग्रामीण

रिपोर्ट
कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
JHC10017
9279289270
9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.