जमशेदपर: शहर में गणेश चतुर्थी पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर जगह-जगह पंडालों का निर्माण किया गया है. जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्त भगवान से अपनी मनोकामना पूरी करने की दुआ करेंगे. शहर के ऐसे ही एक पंडाल में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास ने भगवान के दर्शन कर राज्य को और खुशहाल बनाने की मन्नत मांगी.
यह भी पढ़ें- 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव
शहर के एग्रिको में स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन ललित दास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान गणपति मां-पिता के आज्ञाकारी थे. आज के युवाओं को उनसे कुछ सीखते हुए अपने मां-पिता का सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने राज्य की जनता को शुभकामना देते हुए कहा कि गणपति से यही कामना है कि भगवान झारखंड के मुख्यमंत्री को और शक्ति दे जिस्से राज्य तरक्की की राह पर और आगे बढ़ सके.