जमशेदपुर: सीएम रघुवर दास नामांकन के दौरान आज गलती से जमशेदपुर पूर्वी की जगह जमशेदपुर पश्चिम के नामांकन केंद्र पहुंच गए. सीएम अपने समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र पहुंचे तो मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें दूसरे नामांकन केंद्र जाने को कहा.
ये भी पढ़ें-रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी
दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा सीट का उम्मीदवार बनाया गया है. इसी क्रम में सीएम अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले थे. सीएम का नामांकन केंद्र जमशेदपुर (पूर्वी) के एसडीओ कार्यालय में था. लेकिन वो गलती से अपने समर्थकों के साथ जमशेदपुर (पश्चिम) के डीसी कार्यालय पहुंच गए. वहीं, डीसी कार्यालय के गेट पर पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें रोका और जानकारी दी कि उनका नामांकन केंद्र दूसरा है. उसके बाद सीएम अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़ गए.