जमशेदपुर: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ लगातार 5 वर्षों से जनता का समर्थन लेकर विधायक बनने वाले रघुवर दास चुनावी मैदान में है. वहीं, दूसरी तरफ जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी के विधायक रहे सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद के चारों दरिंदे ढेर, युवाओं ने कहा- हर रेपिस्ट को मिले ऐसी सजा
रघुवर दास और सरयू राय के बीच जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के चुनावी मैदान में सीधी टक्कर है. दोनों ही प्रत्याशी सुबह से शाम लगातार पूर्वी विधानसभा के सभी क्षेत्र में जाकर जनता के वोट को अपने खाते में समेटने के लिए हाथ जोड़ समर्थन मांग रहे हैं.
इसी क्रम में क्षेत्र के विधायक सह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर न्यायालय परिसर में पहुंचे और सभी अधिवक्ताओं से मिलकर हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट की अपील की है. इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया और बढ़-चढ़कर सेल्फी भी ली.
ये भी पढ़ें-एक साल से नहीं मिला वेतन, भिक्षाटन करने को मजबूर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सह झारखंड राज्य विधिक परिषद के सदस्य अनिल तिवारी ने बताया कि इस न्याय के मंदिर में न्याय के लिए सबको आना पड़ता है और चुनाव के वक्त राजनैतिक और निर्दलीय प्रत्याशी यहां आते हैं और अपने समर्थन में वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि सबकी बातों को सुना जाता है लेकिन किसकी सरकार बनेगी और किसे जनता का पूरा समर्थन मिलेगा यह वक्त बताएगा, फैसला जनता को करना है.