जमशेदपुर: भले ही शुक्रवार की रात कोटा से एक ट्रेन झारखंड से हटिया के लिए चलाया गया है, लेकिन उससे पहले ही राज्य के कोटा में रह रहे बच्चों का आना शुरू हो चुका है. इस क्रम में जमशेदपुर में भी छात्र-छात्राओं का जत्था हर दिन आ रहा. शुक्रवार को 15 बच्चों का एक ग्रुप जमशेदपुर पहुंचा. जिसे चेक पोस्ट पर चेक करके होम क्वॉरेंटाइ में रहने की हिदायत दी गई.
इसी क्रम में शुक्रवार को खरकई पुल चेक पोस्ट में राजस्थान के नबंर की एक बस को रोका गया. उसमें करीब 9 छात्र और चार छात्राएं सवार थी. पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी सर्विलांस टीम को दी. करीब एक घंटे के बाद सर्विलांस टीम चेक पोस्ट पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक के बाद बोले मंत्री, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा 150 दिन का कार्य दिवस
इसके बाद सभी का स्क्रीनिंग करके 28 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दे कर छोड़ दिया गया. वहीं, बच्चों के घर लौटने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, उन्होंने अपने बच्चों के आने से पहले ही घर में अलग कमरे की व्यवस्था कर दी थी.