जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल से चाईबासा जिले के बड़ाजोड़ा के भुइरा गांव की पंगेला पूर्ति की नवजात बच्ची के गायब होने से हड़कंप मच गया. पंगेला पूर्ति बुधवार की सुबह तीन बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी. सुबह करीब छह बजे पंगेला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. परिजनों ने कहा कि अस्पताल परिसर से ही नवजात बच्ची गायब हो गई.
बच्ची को लेकर हुई फरार
पीड़िता के अनुसार, बच्ची के जन्म लेने के बाद कार्ड बनवाने रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास पहुंची एक महिला ने कहा कि उसके पति उसे बुला रहे हैं. इसके बीच ही वो महिला बच्ची को लेकर चंद मिनटों में गायब हो गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नहीं रुक रहा मॉब लिंचिंग, रामगढ़ में पिटाई के बाद रांची में तोड़ा दम
साकची पुलिस को दी गई सूचना
बच्चा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जहां एक महिला पहले इधर-उधर सभी को देखती है. उसके बाद अचानक दरवाजे के पिछले गेट से बच्ची को बाहर ले जाती है. वहीं इस घटना पर एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि बच्ची के दादी के हाथ में पहले बच्ची थी. अनजान महिला ने दादी के साथ बातचीत किया और उसके बाद बच्ची को लेकर चली गई. परिजनों ने साकची पुलिस को इसका सूचना दे दी है.