ETV Bharat / city

Tokyo Olympics 2020: जमशेदपुर में चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का आयोजन, रघुवर दास ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान में जमशेदपुर में चीयर फॉर इंडिया (Cheer For India) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Ex CM Raghubar Das) ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच देश के प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी अपनी क्षमता के अनुरूप शानदार प्रदर्शन कर देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.

ETV Bharat
चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 12:23 PM IST

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के प्रतिभागियों के सम्मान में चीयर फॉर इंडिया (Cheer For India) कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान और साइकलिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Ex CM Raghubar Das) ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं को बधाइयां दी, साथ ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढे़ं: ओलंपिक 2020 में 41 साल बाद पदक जीतने पर झूमा देश, झारखंड के नेताओं ने टीम को दी बधाई

रघुवर दास ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच देश के प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी अपनी क्षमता के अनुरूप शानदार प्रदर्शन कर देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी को युवाओं के प्रति गंभीर बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी लगातार युवाओं का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं, आने वाले दिनों में देश के युवा ओलंपिक में अपना परचम लहराएंगे. रघुवर दास ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

देखें पूरी खबर

टीम इंडिया को बधाई


टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की गुरुवार को जर्मनी से जीत पर पूरा देश झूम उठा है. टीम इंडिया को लगातार बधाई दी जा रही है. झारखंड के नेताओं ने भी टीम हॉकी इंडिया की जीत पर बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि टीम इंडिया ने हमें गौरवान्वित किया किया है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमेशा याद रखेंगे आपका प्रदर्शन. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आपने 41 साल पुराना सपना को पूरा कर दिया है.

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के प्रतिभागियों के सम्मान में चीयर फॉर इंडिया (Cheer For India) कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान और साइकलिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Ex CM Raghubar Das) ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं को बधाइयां दी, साथ ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढे़ं: ओलंपिक 2020 में 41 साल बाद पदक जीतने पर झूमा देश, झारखंड के नेताओं ने टीम को दी बधाई

रघुवर दास ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच देश के प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी अपनी क्षमता के अनुरूप शानदार प्रदर्शन कर देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी को युवाओं के प्रति गंभीर बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी लगातार युवाओं का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं, आने वाले दिनों में देश के युवा ओलंपिक में अपना परचम लहराएंगे. रघुवर दास ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

देखें पूरी खबर

टीम इंडिया को बधाई


टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की गुरुवार को जर्मनी से जीत पर पूरा देश झूम उठा है. टीम इंडिया को लगातार बधाई दी जा रही है. झारखंड के नेताओं ने भी टीम हॉकी इंडिया की जीत पर बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि टीम इंडिया ने हमें गौरवान्वित किया किया है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमेशा याद रखेंगे आपका प्रदर्शन. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आपने 41 साल पुराना सपना को पूरा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.