जमशेदपुर: शहरों को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने के लिए सरकार बस सेवा शुरू करेगी. इसको लेकर राज्य के सभी विधायकों से रूट के संबंध में सुझाव मांगा गया है. विधायकों को कहा गया है कि वे ऐसे रूट बनाकर सरकार को सौंपे. जिसमें ज्यादा से ज्यादा गांव उस मार्ग में पड़े. वहीं, राज्य के परिवहन और आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार बस में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में पास देगी ताकि वे बस में राज्य में कहीं भी फ्री में आ जा सके. यही नहीं विद्यार्थियों के लिए बसों में निशुल्क यात्रा के लिए भी पास दिया जाएगा.
ये भी देखें- गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल, बाजार में घुसा, एक की मौत, 5 घायल
चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के अधिक युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार 500 बस खरीदने पर विचार कर रही है. यह बस किसी समिति को नहीं देकर युवाओं को दिया जाएगा, इससे रोजगार का सृजन होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस कार्य को राज्य सरकार बजट के बाद करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की परिवहन व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी प्रयास करना शुरू कर दिया गया है.