जमशेदपुर: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जमशेदपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने जमशेदपुर और औधोगिक क्षेत्र आदित्यपुर में भारी उधोग लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी आने से बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाती है. इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में ऑटो हब बनाने की दिशा में शहर के उद्यमियों के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम) के अंतर्गत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं और प्रोत्साहन स्कीम लागू कर रही है. पीएलआई स्कीम के तहत घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने और आयात बिल में कटौती करने के लिए भारत सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ का प्रावधान किया है, जिसमें 57 हजार करोड़ रुपये ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेन्ट क्षेत्र के स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए खर्च किया जाना है. उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में लगातार विकास हो रहा है, जिससे यहां के उद्यमी अगर बैटरी निर्माण के क्षेत्र में आगे आएंगे तो सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में एचईसी समेत अन्य भारी उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: अटल इनोवेशन में टाॅप-100ः जमशेदपुर के रोहित को मिला 23वां स्थान
वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर को ऑटो हब बनाने की मांग रखते हुए कहा कि शहर में इसके लिए सकारात्मक वातावरण है. क्षेत्र में रेल कोच, रक्षा समेत ट्रैक्टर का कारखाना खोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का विकास होने से देश के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मिनी इंडिया है जहां देश के सभी क्षेत्र के लोग निवास करते हैं. पूर्वोत्तर राज्य के लिए जमशेदपुर ऑटो हब बन सकता है, जिससे बड़े संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान ही देश की हाल खस्ता हो गयी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नयी शिक्षा नीति लाकर बहुत बड़ा व ऐतिहासिक कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कदमा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के संग उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. उन्होंने सेवा समर्पण अभियान के तहत चलाए जा रहे जमशेदपुर महानगर के कार्यों के निमित्त जिला पदाधिकारियों एवं पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन हित में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.