जमशेदपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पार्टी में खुशी की लहर है. जमशेदपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाते हुए साकची गोलचक्कर पर लड्डू बांटे.
'आप' कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह काम की जीत हुई है, धर्म और जात की राजनीति करने वालों की हार हुई है. बता दें कि शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीत के बाद जमकर खुशियां मनाई और साकची गोलचक्कर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए लड्डू बांटे.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के चौक-चौराहों पर 'सुनो द्रौपदी', 'डंडे' से किया जा रहा महिलाओं को जागरूक
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद रईस ने कहा कि जनता ने काम करने वाली सरकार को चुना है, इस चुनाव में जनता ने यह साफ कर दिया है कि धर्म की राजनीति करने वालों की नहीं चलेगी. आम आदमी पार्टी की जीत ही भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगी.