जमशेदपुर: शहर से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) में वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक कर्मचारियों के ओवरटाइम और दैनिक भत्ता को लेकर करीब 58 लाख रुपए की घोटाले की बात सामने आई थी. जिसमें शुक्रवार को रांची सीबीआई की टीम ने जादूगोड़ा के गेस्ट हाउस में (यूसीआईएल) के अधिकारियों से पूछताछ की.
अधिकारियों में हड़कंप
पूछताछ को लेकर अधिकारियों में हड़कंप भी मच गया है. यूसीआईएल के सहायक प्रबंधक अधिकारी एस शर्मा और लिपिक के इसमें शामिल होने की बात भी सामने आई थी. सीबीआई रांची की टीम ने यूसीआईएल नरवा के लगभग 18 लोगों को नोटिस भी दिया था.
ये भी पढ़ें- होमगार्ड जवानों को महीनों से नहीं मिला वेतन, कहा- हो रही परेशानी
अधिकारियों की मिलीभगत की भी बात आई सामने
पांच साल पूर्व सीबीआई से इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद से सीबीआई की टीम ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया था. फिलहाल इस मामले में कंपनी के कई बड़े अधिकारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आई है.