जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हरीश सिंह के सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मामला बीते 5 मार्च का है. दरअसल हरीश सिंह वकील का वेश बनाकर न्यायालय में हाजिरी लगाने आया था. इस वक्त पुलिस अपराधी हरीश सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची में बनेगा हाईटेक तालीमी मिशन स्कूल और मदरसा, सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला
इस मामले को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल के आवेदन के आधार पर सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. हरीश सिंह पांच मार्च को जमशेदपुर के ट्रांसपोर्ट उपेंद्र सिंह हत्याकांड में वकील के वेश में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत में हाजिर हुआ था. जिसके बाद कोर्ट की अवधि खत्म होने से पहले हाजिरी लगाकर लौट गया था.
बताया जाता है कि कोर्ट जाने से पहले हरीश अपने सहयोगी के साथ काले रंग की स्कार्पियों से भुइयांडीह स्थित बल्ले कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचा था. 30 नवंबर 2016 को ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की कोर्ट परिसर के बाहर भवन के दूसरे तल्ले में हत्या कर दी गई थी.