जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर के धातकीडीह मेडिकल हरिजन बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को पुलवामा के शहीद जवानों की याद में एक कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया.
इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने भारत माता की जय के नारे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद की भी नारे लगाए. यह कैंडल मार्च बिष्टुपुर-कदमा मार्ग स्थित अंबेडकर चौक में आकर समाप्त हुआ. उससे पहले महावीर मंदिर के पास पुलवामा के शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. वहीं पर वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया.