जमशेदपुर: देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है. बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्य काल के पहले साल की उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई है. बीजेपी देश भर में जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बता रही है. जिसके तहत जमशेदपुर अंतर्गत पोटका विधानसभा में क्षेत्र की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान चलाया है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी देखें- हाई कोर्ट में छठे JPSC रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, जेएमएम विधायक ने कहा- मामले की हो समीक्षा
पोटका विधान सभा क्षेत्र के बागबेड़ा क्षेत्र में मेनका सरदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठक कर सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम किया है. बैठक के बाद डोर टू डोर जाकर जनता को सरकार की उपलब्धियों का पर्चा बांटा है. पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा है कि पिछले एक साल में सरकार ने जो भी फैसला लिया है देशहित में है. सरकार के ऐतिहासिक फैसले से देश की जनता को लाभ हुआ है. वहीं, पार्टी के नेता अभय सिंह ने बताया है कि मोदी सरकार ने देश में जो ऐतिहासिक फैसला लिया है आज उसे जनता को बताने की जरूरत है