जमशेदपुर: झारखंड में बीजेपी अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है. इसके अंतर्गत बीजेपी के जिला कार्यालय में इन दिनों मंडल स्तर पर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. जानकारी के अनुसार मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए मंडल चुनाव पर्यवेक्षक जेबी तुबिद टीम के साथ पिछले 3 दिनों से पार्टी कार्यालय में कैंप किए हुए हैं. नए सिरे से मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की जा रही है, लेकिन पार्टी एक-एक कदम फूंक कर चल रही है.
बता दें कि जिला में मंडल अध्यक्ष के लिए पार्टी ने नया शिगुफा इस्तेमाल किया है. पार्टी के प्रवक्ता सह मंडल चुनाव पर्यवेक्षक जेबी तुबिद ने बताया कि पार्टी के सक्रिय सदस्य के बीच से जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम होगी उसे मंडल अध्यक्ष के लिए प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि बाबूलाल मरांडी के पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा, लेकिन संगठन के लिए उन्होंने अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया है.
पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 40 मंडल हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, जुगसलाई और पोटका विधानसभा में 28 मंडल हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बहरागोड़ा और घाटशिला में कुल 12 मंडल हैं. जेबी तुबिद ने बताया कि बीजेपी अपनी नीति और सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने बताया कि उन क्षेत्रों में जहां चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा है, वहां संगठन को मजबूत किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी को लाभ होगा लेकिन अभी तक उन्होंने संगठन के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है.