जमशेदपुर: शहर में नशे के बढ़ते कारोबार पर नकेल लगाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए बर्मामाइंस थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर और कैश बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- शहर मे विशेष कोविड-19 जांच अभियान, जमशेदपुर के दस स्थानों पर टेस्ट
38 पुड़िया ब्राउन शुगर हुआ बरामद
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धो-कान्हू बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो युवक सन्नी कहार और सूरज सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से पुलिस ने 38 पुड़िया ब्राउन शुगर का बरामद किया है और बेचे गए ब्राउन शुगर के 11 हजार 640 रुपये नकद बरामद किए गए. गिरफ्तार दोनों युवकों की मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मुंह-मांगी कीमत पर बिकती है ब्राउन शुगर
पिछले कई दिनों से जमशेदपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ब्राउन शुगर बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. पुलिस की तरफ से ब्राउन शुगर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये सूचना मिली कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार किया जा रहा है और इसी सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए बरौनी थाना के थाना प्रभारी राजू ने बताया है कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान ये पता चला है कि दोनों युवक सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लेकर जमशेदपुर आते हैं और यहां मुंह मांगी कीमत पर उसे बेचते हैं.