ETV Bharat / city

टाटा स्टील में विस्फोट, एक कर्मचारी घायल - जमशेदपुर टाटा स्टील में विस्फोट

जमशेदपुर टाटा स्टील कंपनी परिसर में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

blast in tata steel jamshedpur
टाटा स्टील
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:08 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी परिसर के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के पीछे दोपहर के समय जोरदार धमाका हुआ. कंपनी परिसर के अंदर हुए धमका इतनी जोर थी कि कंपनी से सटा इलाका जोरदार आवाज के साथ गूंज उठा. आवाज के साथ उठते धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया.

blast-in-tata-steel-jamshedpur
टाटा स्टील में विस्फोट

ये भी पढ़े- जमशेदपुरः अग्निशमन की टीम ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां


साकची के फ्लैग रोड के गेट के पास दोपहर के 12:30 बजे हाॅट मेटल पुलिंग में फ्लैग पुलिंग संचालन के दौरान आग की लपट के साथ एक हल्के विस्फोट की घटना हुई है. कंपनी ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि वहां की जमीन पहले से ही गिली थी और हाॅट स्लैग गिराने से विस्फोट हुआ.

blast-in-tata-steel-jamshedpur
टाटा स्टील

विस्फोट के कारण निकले आग की लपट को स्थापित अग्नि नियंत्रण और सुरक्षा प्रकिया से तत्काल काबू पा लिया गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी को चोट आई है. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. टाटा प्रबंधन की माने तो इस घटना में ऑपरेटिंग प्लांट या उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी परिसर के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के पीछे दोपहर के समय जोरदार धमाका हुआ. कंपनी परिसर के अंदर हुए धमका इतनी जोर थी कि कंपनी से सटा इलाका जोरदार आवाज के साथ गूंज उठा. आवाज के साथ उठते धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया.

blast-in-tata-steel-jamshedpur
टाटा स्टील में विस्फोट

ये भी पढ़े- जमशेदपुरः अग्निशमन की टीम ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां


साकची के फ्लैग रोड के गेट के पास दोपहर के 12:30 बजे हाॅट मेटल पुलिंग में फ्लैग पुलिंग संचालन के दौरान आग की लपट के साथ एक हल्के विस्फोट की घटना हुई है. कंपनी ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि वहां की जमीन पहले से ही गिली थी और हाॅट स्लैग गिराने से विस्फोट हुआ.

blast-in-tata-steel-jamshedpur
टाटा स्टील

विस्फोट के कारण निकले आग की लपट को स्थापित अग्नि नियंत्रण और सुरक्षा प्रकिया से तत्काल काबू पा लिया गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी को चोट आई है. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. टाटा प्रबंधन की माने तो इस घटना में ऑपरेटिंग प्लांट या उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.