जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी परिसर के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के पीछे दोपहर के समय जोरदार धमाका हुआ. कंपनी परिसर के अंदर हुए धमका इतनी जोर थी कि कंपनी से सटा इलाका जोरदार आवाज के साथ गूंज उठा. आवाज के साथ उठते धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया.
ये भी पढ़े- जमशेदपुरः अग्निशमन की टीम ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
साकची के फ्लैग रोड के गेट के पास दोपहर के 12:30 बजे हाॅट मेटल पुलिंग में फ्लैग पुलिंग संचालन के दौरान आग की लपट के साथ एक हल्के विस्फोट की घटना हुई है. कंपनी ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि वहां की जमीन पहले से ही गिली थी और हाॅट स्लैग गिराने से विस्फोट हुआ.
विस्फोट के कारण निकले आग की लपट को स्थापित अग्नि नियंत्रण और सुरक्षा प्रकिया से तत्काल काबू पा लिया गया. इस घटना के दौरान एक कर्मचारी को चोट आई है. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. टाटा प्रबंधन की माने तो इस घटना में ऑपरेटिंग प्लांट या उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.