जमशेदपुर: लॉकडाउन में सरकार गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज मुहैया करा रही है. वहीं जमशेदपुर बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत सरकारी उचित मूल्य की दुकान सीसी स्टोर से गरीबों को दिए जाने वाले राशन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी सूचना विभाग को दी. जिसके बाद गुरुवार की शाम सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वितरण पदाधिकारी ने छापेमारी की.
छापेमारी टीम ने सरकारी राशन दुकान से अवैध रूप से चावल खरीदने वाले से पूछताछ की. जिसमें सच सामने आया कि दुकानदार चावल को अधिक मूल्य पर कालाबाजारी कर रहा है. टीम ने मौके से दो क्विंटल चावल जब्त किया है. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि आशा जायसवाल, जितेंद्र यादव, बहादुर किस्कू, संजयमणि त्रिपाठी और बबिता कन्हाई किस्कू मौजूद रहे. मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी केपी सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी.