जमशेदपुरः भाजपा महानगर के पांच मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर टेल्को, बारीडीह, सीतारामडेरा, उलीडीह और जुगसलाई मंडल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दस विषयों पर आधारित कार्यशाला को दस सत्रों में बांटा गया है. इस कार्यक्रम में रविवार को पांच सत्र हो रहे हैं और सोमवार को अन्य पांच सत्र संपन्न होंगे.
सुबह 9 बजे पंजीकरण के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र पूरा हुआ. उद्घाटन सत्र में सांसद विद्युत वरण महतो के संग पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहे. इन्होंने उद्घाटन के बाद 10 विषयों पर आधारित प्रशिक्षण में नियुक्त किये गए वक्ता कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में चल रहा था फर्जी ई-टिकट बनाने का धंधा, एक लाख नौ हजार के ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
इनमें भाजपा का इतिहास और विकास, सोशल मीडिया का उपयोग, सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, पिछले 6 सालों में अंत्योदय प्रयत्न, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, हमारा विचार परिवार, व्यक्तित्व विकास, झारखंड में भाजपा सरकार की उपलब्धियां/ अन्य दलों की स्थिति और भाजपा की भूमिका समेत भाजपा की कार्य पद्धति और संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका समेत, 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, भाजपा और कार्यकर्ताओं का दायित्व शामिल है. विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यशाला के प्रथम दिन का समापन संध्या 4 बजे होना है. दूसरे दिन सोमवार को अन्य पांच विषयों पर मंडल कार्यकर्ता मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे.