जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत कई मंडलों में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन वक्ताओं ने पार्टी के सिद्धांत, नीति और इतिहास समेत कई निर्धारित विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभिक चरण में वर्ग गीत के साथ शिविर प्रारंभ हुआ.
टेल्को, बारीडीह, सीतारामडेरा, उलीडीह और जुगसलाई मंडल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं ने कहा कि किसी भी संगठन की आत्मा उसकी कार्यपद्धति और विचारधारा होती है. भाजपा का कार्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण, मां भारती को परम वैभव तक ले जाना, राष्ट्र को गौरव प्रदान करना, संगठन की संरचना, जनसेवा के प्रति संकल्पित सरकार बनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण करना है. कार्यपद्धति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अनुशासन, परस्परता, संपर्क, संवाद और प्रवास ये 5 तत्व पार्टी को मजबूत करते हैं और कर्मठ कार्यकर्ताओं का निर्माण करते हैं.
ये भी पढ़े- दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मामला दर्ज
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर मंडल अध्यक्ष समेत मंडल पदाधिकारी और वरीय नेताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ताओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है. पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की शान है.
कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में पूरी सावधानी के साथ कार्य करना है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और विफलता को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूत करने में पूरी ताकत के साथ जुटें.
शिविर में उपस्थित लोग
इस दौरान भरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जिला मंत्री पप्पू सिंह समेत सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु समेत पांचों मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत मंडल पदाधिकारी और अन्य उपस्थित थे.