ETV Bharat / city

जमशेदपुर: बीजेपी नेता ने विधायक सरयू राय से पूछे सवाल, बताया- नकारात्मक राजनीति का प्रणेता

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:03 PM IST

जमशेदपुर महानगर महामंत्री राकेश सिंह ने विधायक सरयू राय से कई सवाल पूछे. उन्होंने सरयू राय को नकारात्मक राजनीति का प्रणेता बताया. उन्होंने कहा कि जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत उनकी पहचान बनी, आज वही कार्यकर्ता उनकी आंखों में चुभने लगे हैं.

bjp leader rakesh singh
बीजेपी नेता राकेश सिंह

जमशेदपुर: भाजपा के महानगर महामंत्री राकेश सिंह ने विधायक सरयू राय को नकारात्मक राजनीति का प्रणेता बताया. राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय की राजनीति कभी जनता के मुद्दों पर न होकर हमेशा नकारात्मक बिंदुओं पर केंद्रित रही है. उन्होंने सरयू राय के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनौती देने के मामले में कहा कि साल 2005 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सर आंखों पर बैठाकर 'फर्श से अर्श' तक पहुंचाया. कभी उनकी पहचान का आधार रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आज अपशब्द का प्रयोग करना और उनके पुरुषार्थ को ललकारना, उन्हें चुनौती देना आश्चर्यजनक है.

राकेश सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने पर कहा कि सरयू राय बताएं कि किस हैसियत से भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को चिठ्ठी लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे किस दल के विधायक हैं? भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक सरयू राय के चुनौती देने पर कहा कि कथित विद्वान व्यक्ति के मुख से ऐसी भाषा शोभा देती है क्या? भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनौती देने से पहले उन्हें अपनी जमीर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़े- CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण

महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय के सभी चुनौतियों को वह स्वीकार करते हैं और वह भाजपा के एक छोटे सिपाही हैं. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्द और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे.

जमशेदपुर: भाजपा के महानगर महामंत्री राकेश सिंह ने विधायक सरयू राय को नकारात्मक राजनीति का प्रणेता बताया. राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय की राजनीति कभी जनता के मुद्दों पर न होकर हमेशा नकारात्मक बिंदुओं पर केंद्रित रही है. उन्होंने सरयू राय के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनौती देने के मामले में कहा कि साल 2005 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सर आंखों पर बैठाकर 'फर्श से अर्श' तक पहुंचाया. कभी उनकी पहचान का आधार रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आज अपशब्द का प्रयोग करना और उनके पुरुषार्थ को ललकारना, उन्हें चुनौती देना आश्चर्यजनक है.

राकेश सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने पर कहा कि सरयू राय बताएं कि किस हैसियत से भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को चिठ्ठी लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे किस दल के विधायक हैं? भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक सरयू राय के चुनौती देने पर कहा कि कथित विद्वान व्यक्ति के मुख से ऐसी भाषा शोभा देती है क्या? भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनौती देने से पहले उन्हें अपनी जमीर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़े- CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण

महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय के सभी चुनौतियों को वह स्वीकार करते हैं और वह भाजपा के एक छोटे सिपाही हैं. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्द और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.