जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सूरदा और राखा की कॉपर खदानों की पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को राज्यसभा सांसद सह संसद के कोल और स्टील स्टैंडिग कमिटि के सदस्य समीर उरांव से बात की.
उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि बंद पड़े खदानों को जल्द शुरू करवाने की दिशा में पहल करें. लॉकडाउन के बाद से सैकड़ों बेरोजगार मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. राज्य सरकार ने अनापत्ति पत्र भेज दिया है. केंद्र सरकार के पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस के साथ ही खदान शुरू हो सकेंगे. सांसद समीर उरांव ने कुणाल षाड़ंगी को बताया कि कमिटि की संसदीय स्टैंडिग कमिटि की पिछली बैठक में उन्होंने माइनिंग व पर्यावरण विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात की थी.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा में पुलिस ने लावारिस लाश को फेंक दिया सड़क पर, ग्रामीणों के विरोध पर दफनाया
इस पर पहल करते हुए सूरदा खदान के लिए एनओसी और लेटर ऑफ इंटेंट तैयार हो चुकी है. राखा खदान के लिए भी एनओसी तैयार है और जल्द ही लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दी जायेगी. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने बातचीत के क्रम में कुणाल षाड़ंगी को बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्धारित कमिटि की अगली बैठक में वे फिर से इस मामले के अविलंब निष्पादन की मांग रखेंगे. सांसद ने कहा कि वे लगातार प्रयासरत हैं कि जल्द ही दोनों खदानें शुरू हों और अब इसका रास्ता साफ हो गया है. पूर्व विधायक ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव का आभार व्यक्त किया है.