ETV Bharat / city

भाजपा जिला महामंत्री ने सालखन मुर्मू पर साधा निशाना, बीजेपी-आरएसएस पर दिए बयान पर किया पलटवार

भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के भाजपा, आरएसएस के संदर्भ में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सालखन मुर्मू पर बढ़ती उम्र का असर दिखाई दे रहा है.

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:59 AM IST

BJP leader Anil Modi targeted Salkhan Murmu in Jamshedpur
अनिल मोदी

जमशेदपुरः भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि मुर्मू मानसिक दिवालियापन के शिकार है. राजनीति में उनका चित्त चंचल रहा है और वो दल-बदलू रहे हैं, इसीलिए वो राजनीतिक रूप से हाशिये पर हैं. अपने आपको खबरों में बनाए रखने के लिए वो इस तरह के भ्रामक बयान देते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के बयान पर सालखन मुर्मू ने किया विरोध, कहा-आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी

पिछले दिनों पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने भाजपा और आरएसएस के संदर्भ में दिए गए बयान में कहा था कि भाजपा और आरएसएस आदिवासियों को गुलाम बनाकर छोड़ेगी. इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. अनिल मोदी ने कहा कि ऐसे बयान देकर झारखंड के शांतिप्रिय आदिवासियों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को उन जैसे नेताओं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन भाजपा के ही प्रयासों का परिणाम है. प्रदेश का आदिवासी जनमानस शुरू से भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंड की अस्मिता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा भाजपा वसुधैव कुटुंबम की राह पर चलती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे नेताओं की मानसिकता को समझ चुकी है और इनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती.

जमशेदपुरः भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि मुर्मू मानसिक दिवालियापन के शिकार है. राजनीति में उनका चित्त चंचल रहा है और वो दल-बदलू रहे हैं, इसीलिए वो राजनीतिक रूप से हाशिये पर हैं. अपने आपको खबरों में बनाए रखने के लिए वो इस तरह के भ्रामक बयान देते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के बयान पर सालखन मुर्मू ने किया विरोध, कहा-आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी

पिछले दिनों पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने भाजपा और आरएसएस के संदर्भ में दिए गए बयान में कहा था कि भाजपा और आरएसएस आदिवासियों को गुलाम बनाकर छोड़ेगी. इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. अनिल मोदी ने कहा कि ऐसे बयान देकर झारखंड के शांतिप्रिय आदिवासियों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को उन जैसे नेताओं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन भाजपा के ही प्रयासों का परिणाम है. प्रदेश का आदिवासी जनमानस शुरू से भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंड की अस्मिता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा भाजपा वसुधैव कुटुंबम की राह पर चलती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे नेताओं की मानसिकता को समझ चुकी है और इनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.