जमशेदपुरः शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में एक मेडिका अस्पताल बंद होने का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. इस अस्पताल के बंद होने पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप कर उसे बंद करने से रोकने की मांग की है. अस्पताल बंद होने पर भाजपा ने चिंता जाहिर की है.
बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने मेडिका अस्पताल के बंद होने को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कोविड-19 के वायरस से जूझ रहा है वैसे समय में जमशेदपुर जैसे शहर से मेडिका अस्पताल का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा जहां अभी अस्पताल की जरूरत है ऐसे वक्त में अस्पताल का यहां से चले जाना सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन को मेल से दी गई जान से मारने की धमकी, लिखा- जो भी हो रहा, अच्छा नहीं हो रहा
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पिछली भाजपा की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करते हुए कई मेडिकल अस्पताल राज्य के अलग-अलग जिलों में लाने की व्यवस्था की थी उस पर कार्य चल रहा है. लेकिन वर्तमान सरकार के असहयोग पूर्ण रवैये के कारण मेडिका जैसे अस्पताल को यहां से जाना पड़ रहा है. मेडिका के कारण कई सुविधाएं यहां के लोगों को मिल रही थी. शहर में कहीं भी दुर्घटना होने पर एक काॅल पर मेडिकल वैन उपलब्ध हो जाता था लेकिन अब मेडिका के साथ भी यह योजना भी बंद हो जाएगी. यह चिंता का विषय है.
बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि सीएम सोरेन इस अस्पताल को बंद होने से रोकने की पहल करे और झारखंड में इस तरह के और भी अस्पताल खोले जाने की व्यवस्था सरकार करे.