जमशेदपुर: जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला. सोमवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय से साकची गोलचक्कर तक हाथों में कैंडल लिए सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त कर सरकार विरोधी नारे लगाए. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: टाटा स्टील के पूर्व निदेशक गिरकर हुए घायल, TMH में भर्ती
सरकार पर निशाना
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जब से हेमंत सरकार आयी है, तब से पूरे प्रदेश में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर है. आये दिन महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं से प्रदेश की जनता डरी हुई है. शहर में दिन-दहाड़े गोलीबारी, छिनतई और चोरी की घटनाओं ने शहर में गिरती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. इन सबके बावजूद राज्य सरकार केवल ट्रांसफर पोस्टिंग के कार्यों में लीन है. अमित अग्रवाल ने कहा कि हेमंत सरकार जनता के प्रति अपनी प्राथमिकता को सिद्ध करे, अन्यथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनसुरक्षा के मुद्दे पर आंदोलन को बाध्य होंगे.
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है. बड़े वादों के साथ सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं और महिलाओं के मुद्दों पर मौन धारण किये हुए हैं. उन्होंने हेमंत सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या तो वहीं दूसरी ओर नियोजन नीति रद्द कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. एक रुपये में रजिस्ट्री और सखी मंडल से रेडी टू इट योजना छीनकर महिलाओं के साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना और फसल बीमा योजना का प्रीमियम बंद कर हेमंत सरकार ने प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय किया है.