जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित मेदिनीपुर की रहने वाली श्वेता शर्मा 18 अगस्त से लापता है. तीन दिनों के बाद भी जमशेदपुर पुलिस के हाथ खाली हैं. खड़गपुर की रहने वाली श्वेता शर्मा 18 अगस्त की सुबह बैंक की परीक्षा देने के लिए जमशेदपुर आई थी. जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह अपने बुआ से मिलने मानगो के लिए निकली थी. पर अब तक श्वेता अपने घर नहीं पहुंच पाई है.
18 अगस्त से लापता
बता दें कि बंगाल के खड़कपुर से ग्रामीण बैंक की परीक्षा देने जमशेदपुर पहुंची 24 वर्षीय श्वेता रविवार से अचानक लापता हो गई है.
ये भी पढ़ें- CCA के सहारे शराब और जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, मददगार पुलिसवाले भी रडार पर
परिजन परेशान
लड़की के लापता होने के बाद से उसके परिजन परेशान हैं. खड़कपुर के रहने वाले प्रेम शर्मा अपनी भतीजी के लापता होने पर न्याय की गुहार लगाने सिटी एसपी के पास भी पहुंचे हैं.