जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूंम जिले के डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया ग्राम पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती चिटामाटी का भ्रमण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने ग्रामीणों की समस्यायों को जाना और लॉकडाउन की अवधि में बरती जाने वाली सावधानियों से उन्हें अवगत कराया. चिटामाटी में 18 परिवार रहता है, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं था. उनके बीच बीडीओ ने 10 किलो चावल का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के दौरान ढील देने का कैबिनेट में रखेंगे प्रस्ताव: रामेश्वर उरांव
बीडीओ ने जरुरतमंद लोगों के बीच रिलीफ पैकेट दिया. जिसमें 2 किलो चूड़ा, आधा किलो चना, आधा किलो गुड़ आदि भी वितरित किया गया. मौके पर ग्रामीणों को बताया गया कि यदि किसी भी तरह की समस्या होगी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया से अवश्य संपर्क करें. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश लोगों के पास राशन कार्ड है और उनके पास खाने-पीने की समस्या नहीं है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों को मुखिया के माध्यम से राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था आज कर दी गई.