रांची/हैदराबादः जमशेदपुर सीट पर अबकी बार बीजेपी-जेएमएम के बीच सीधी ट्क्कर है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विद्युत वरण को मैदान में उतारा है. वहीं जेएमएम ने अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.
सामाजिक तानाबाना
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 70हजार 371 हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 831 है. जबकि महिला मतदाता 8 लाख 14 हजार 481 हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 59 है. जबकि नए मतदाताओं की संख्या 26 हजार 718 है. इस सीट पर महतो वोटरों की संख्या 3 लाख 50 हजार के करीब है. जो किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार तय करते हैं.
2019 का रण
वैसे तो जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की कुल संख्या 23 है. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी ने जहां फिर से विद्युत वरण महतो पर दांव लगाया है. वहीं जेएमएम ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को मैदान में उतारा है.