ETV Bharat / city

जमशेदपुर की जनता फिर विद्युत को करेगी वरण, या खिलाएगी चंपई के फूल !

जमशेदपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इसबार आमने-सामने हैं दो झारखंड आंदोलनकारी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 11:58 PM IST

रांची/हैदराबादः जमशेदपुर सीट पर अबकी बार बीजेपी-जेएमएम के बीच सीधी ट्क्कर है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विद्युत वरण को मैदान में उतारा है. वहीं जेएमएम ने अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

देखिए पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर लोकसभा सीट कोल्हान की दो सीटों में से एक है जमशेदपुर. औद्योगिक नगरी के रूप में पूरी दुनिया में इसकी पहचान है. जमशेदपुर संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. वो हैं जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई. जिसमें घाटशिला, पोटका और जुगसलाई रिजर्व सीट हैं. जमशेदपुर से अब तक के सांसद1957 मोहिंद्र कुमार घोष कांग्रेस 1962 उदयकर मिश्रा सीपीआई1967 एस. सी. प्रसाद कांग्रेस1971 सरदार स्वर्ण सिंह सोखी कांग्रेस 1977 रूद्र प्रताप षाड़ंगी बीएलडी1980 रूद्र प्रताप षाड़ंगी जनता पार्टी 1984 गोपेश्वर कांग्रेस1989 शैलेंद्र महतो जेएमएम1991 शैलेंद्र महतो जेएमएम 1996 नीतिश भारद्वाज बीजेपी1998 आभा महतो बीजेपी1999 आभा महतो बीजेपी2004 सुनील महतो जेएमएम2007 सुमन महतो जेएमएम2009 अर्जुन मुंडा बीजेपी2011 अजय कुमार जेवीएम2014 विद्युत वरण महतो बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 70हजार 371 हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 831 है. जबकि महिला मतदाता 8 लाख 14 हजार 481 हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 59 है. जबकि नए मतदाताओं की संख्या 26 हजार 718 है. इस सीट पर महतो वोटरों की संख्या 3 लाख 50 हजार के करीब है. जो किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार तय करते हैं.

2019 का रण
वैसे तो जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की कुल संख्या 23 है. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी ने जहां फिर से विद्युत वरण महतो पर दांव लगाया है. वहीं जेएमएम ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को मैदान में उतारा है.

रांची/हैदराबादः जमशेदपुर सीट पर अबकी बार बीजेपी-जेएमएम के बीच सीधी ट्क्कर है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विद्युत वरण को मैदान में उतारा है. वहीं जेएमएम ने अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

देखिए पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर लोकसभा सीट कोल्हान की दो सीटों में से एक है जमशेदपुर. औद्योगिक नगरी के रूप में पूरी दुनिया में इसकी पहचान है. जमशेदपुर संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. वो हैं जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई. जिसमें घाटशिला, पोटका और जुगसलाई रिजर्व सीट हैं. जमशेदपुर से अब तक के सांसद1957 मोहिंद्र कुमार घोष कांग्रेस 1962 उदयकर मिश्रा सीपीआई1967 एस. सी. प्रसाद कांग्रेस1971 सरदार स्वर्ण सिंह सोखी कांग्रेस 1977 रूद्र प्रताप षाड़ंगी बीएलडी1980 रूद्र प्रताप षाड़ंगी जनता पार्टी 1984 गोपेश्वर कांग्रेस1989 शैलेंद्र महतो जेएमएम1991 शैलेंद्र महतो जेएमएम 1996 नीतिश भारद्वाज बीजेपी1998 आभा महतो बीजेपी1999 आभा महतो बीजेपी2004 सुनील महतो जेएमएम2007 सुमन महतो जेएमएम2009 अर्जुन मुंडा बीजेपी2011 अजय कुमार जेवीएम2014 विद्युत वरण महतो बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 70हजार 371 हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 831 है. जबकि महिला मतदाता 8 लाख 14 हजार 481 हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 59 है. जबकि नए मतदाताओं की संख्या 26 हजार 718 है. इस सीट पर महतो वोटरों की संख्या 3 लाख 50 हजार के करीब है. जो किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार तय करते हैं.

2019 का रण
वैसे तो जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की कुल संख्या 23 है. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी ने जहां फिर से विद्युत वरण महतो पर दांव लगाया है. वहीं जेएमएम ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को मैदान में उतारा है.

Intro:Body:

fdd


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.