ETV Bharat / city

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक: जमशेदपुर की महिलाओं ने बनाया बर्तन बैंक, आमदनी का भी जरिया - jamshedpur news

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 38वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट.

bartan bank of jamshedpur jharkhand working stop use of plastic goods
जमशेदपुर की महिलाओं ने बनाया बर्तन बैंक
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:45 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने बर्तनों का इस्तेमाल रोकने के लिए अनूठी पहल की गई है. जुगसलाई नगर परिषद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिए बर्तन बैंक बनाया है, जो पार्टियों के लिए आम लोगों को बेहद कम कीमत में स्टील के बर्तन मुहैया कराता है.

देखें पूरी खबर

बड़े स्तर पर बर्तन उपलब्ध कराने की तैयारी
झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है. इसके सफल होने पर आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. जुगसलाई नगर परिषद की सीटी मिशन मैनेजर गलेनिश मिंज ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ पांच महिला को बर्तन उपलब्ध कराया गया है. उन्हें 200 स्टील के ग्लास कटोरी और प्लेट दिए गए हैं. वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग बर्तन का सेट है जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो. फिलहाल अभी छोटी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है सफल होने पर बड़े आयोजन के लिए बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल

महिलाओं को मिल रहा आर्थिक लाभ

इस पहल की खास बात यह है कि इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी, साथ ही महिलाओं को इससे आर्थिक लाभ भी हो रहा है. वहीं इस सकारात्मक सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद ने मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्टील की थाली में खाने से सेहत भी ठीक रहती है और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ और साफ बना रहता है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने बर्तनों का इस्तेमाल रोकने के लिए अनूठी पहल की गई है. जुगसलाई नगर परिषद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिए बर्तन बैंक बनाया है, जो पार्टियों के लिए आम लोगों को बेहद कम कीमत में स्टील के बर्तन मुहैया कराता है.

देखें पूरी खबर

बड़े स्तर पर बर्तन उपलब्ध कराने की तैयारी
झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है. इसके सफल होने पर आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. जुगसलाई नगर परिषद की सीटी मिशन मैनेजर गलेनिश मिंज ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ पांच महिला को बर्तन उपलब्ध कराया गया है. उन्हें 200 स्टील के ग्लास कटोरी और प्लेट दिए गए हैं. वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग बर्तन का सेट है जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो. फिलहाल अभी छोटी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है सफल होने पर बड़े आयोजन के लिए बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल

महिलाओं को मिल रहा आर्थिक लाभ

इस पहल की खास बात यह है कि इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी, साथ ही महिलाओं को इससे आर्थिक लाभ भी हो रहा है. वहीं इस सकारात्मक सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद ने मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्टील की थाली में खाने से सेहत भी ठीक रहती है और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ और साफ बना रहता है.

Intro:जमशेदपुर।

शादी पार्टी में प्लास्टिक के ग्लास कटोरी और थर्मोकोल के प्लेट को बंद करने के लिए जुगसलाई नगर परिषद ने अपने पहल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिये एक नया प्रयोग किया है ।महिला समूह ने बर्तन बैंक बनाया है जो अब किसी भी आयोजन के लिए कम शुल्क पर स्टील के बर्तन भाड़े पर देगी।नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए यह प्रयोग किया गया है वही महिला समूह की महिलाओं ने बताया है कि इससे आर्थिक लाभ के प्लास्टिक थर्मोकोल पर रोक लगेगा स्वच्छता बनी रहेगी जबकि आम जनता ने बर्तन बैंक की सराहना की है कहा है कि इससे पार्टी में खाने का स्वाद मिलेगा प्लास्टिक मुक्त होने में सफलता मिलेगी।


Body:जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में प्लास्टिक के ग्लास कटोरीऔर थर्मोकोल के प्लेट कटरी का इस्तेमाल शादी पार्टी में रोकने के लिए जुगसलाई नगर परिषद ने एक नया प्रयोग किया है ।परिषद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम को स्टील का बर्तन उपलब्ध कराया है जो अब आम जनता को किसी भी आयोजन के लिए कम शुल्क पर भाड़े पर उपलब्ध कराएगी।
अब तक टेंट हाउस या कैटरर द्वारा फाइबर का प्लेट या थर्मोकोल का प्लेट कटोरी और प्लास्टिक का ग्लास उपलब्ध किया जाता है।

नगर परिषद की नई पहल से अब स्टील की थाली स्टील का कटोरी स्टील के ग्लास में पार्टी का खाना खाने में स्वाद मिलेगा ।

आपको बता दे कि झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है जो गैर सरकारी योजना है।

गौरतलब है कि विश्व मे बदलता पर्यावरण एक चिंता का विषय बना हुआ जिसके लिए कई अभियान चलाए जा रहे है।पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है लोगों को जागरूक किया जा रहा है।साथ ही नष्ट ना होने वाला थर्मोकोल के प्लेट कटोरी के इस्तेमाल करने से रोकने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्लास्टिक के बैग कटोरी ग्लास और थर्मोकोल के प्लेट कटोरी से स्वच्छता पर असर पड़ रहा है जिसका सीधा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ने से कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है ।

जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव ने बताया है कि प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभिया ना हो इसके लिए नगर परिषद ने खुद पहल की है बर्तन बैंक बनाया गया है जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होगा ।उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफल होने पर आने वाले दिनों में और भी नया प्रयोग किया जाएगा जिससे जुगसलाई प्लास्टिक थर्मोकोल मुक्त बने और पर्यवारण के साथ स्वच्छता भी बनी रहे ।
बाईट जे पी यादव विशेष पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद

जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत 37 स्वयं सहायता महिला समूह है । दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रत्येक समूह को 10 हज़ार की राशि उपलब्ध कराई जाती है ।उन्ही पैसों से वो सिलाई कढ़ाई और अन्य काम करके आर्थिक लाभ लेती है ।
जुगसलाई नगर परिषद की सीटी मिशन मैनेजर गलेनिश मिंज ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ पांच महिला को बर्तन उपलब्ध कराया गया है ।जिसमे कुल 2 सौ स्टील के ग्लास कटोरी और थाली है।वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग बर्तन का सेट है जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो।अभी छोटी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है सफल होने पर बड़े आयोजन के लिए बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा इससे महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ प्लास्टिक पर लगाम लगेगा।
बाईट गलेनिश मिंज सीटी मिशन मैनेजर नगर परिषद

अपनी इस नई सकारात्मक सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद प्रचार प्रसार में लग गई है और बर्तन को बुक करने के लिए एक मोबाइल नंबर और व्हाट्सअप नम्बर भी जारी किया है ।जो कार्यालय के खुला रहने तक काम करेगा ।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में बर्तन बैंक को लेकर उत्त्साह है उ का कहना है इससे पर्यावरण और स्वच्छता पर बेबतर असर पड़ेगा और प्लास्टिक से मुक्ति मिलेगी साथ ही महिलाओं को आर्थिक लाभ भी होगा जिससे वो और सशक्त होंगी।
बाईट सुमन कुमारी स्वयं सहायता महिला समूह सदस्य



Conclusion:बहरहाल आम जनता ने इस नगर परिषद की सोच की सराहना करए हुए कहा है कि घरेलू आयोजन के लिए अब कैटरर या टेंट वाले से थाली प्लेट या ग्लास नही लेना पड़ेगा ।स्टील की थाली में खाना खाने से स्वास्थ्य लाभ भी है और खाने का अलग मज़ा आएगा ।
बाईट संजय और निशाद आम जनता जुगसलाई

बर्तन बैंक में उपलब्ध बर्तन का सेट

एक सटील की थाली
एक स्टील का कटोरी
एक स्टील का ग्लास
24 घण्टे का किराया 10 रुपये ।
टूटने या खो जाने पर बर्तन की कीमत का भुगतान करना होगा।

शाकाहारी और मांसाहारी पार्टी के लिए अलग अलग बर्तन सेट की बुकिंग की व्यवस्था है।

नगर परिषद की इस नई सोच से प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई बनाने की अच्छी पहल है ।जिसे दूसरे क्षेत्र में भी पहल करने की जरूरत है।
जितेंद्र कुमार ईटीवी भारत जमशेदपुर।
Last Updated : Jan 18, 2020, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.